सवाई माधोपुर, 29 जुलाई। बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा सहित मूलभूत आवश्यकताओं, बजट घोषणाओं एवं विकास कार्याे की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वयं एवं उनके अधीनस्थ अधिकारियों के कार्यालयों को सिटीजन फ्रेण्डली बनाने के लिए कार्मिको की निर्धारित कार्यालय समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करंे, कार्यालयों में शत-प्रतिशत ई-फाईलिंग लागू कराएं, हरित कार्यालयों के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण एवं लोन लगाएं। उन्होंने बाहर से आने वाले परिवादियों के लिए हैल्पडेस्क, छाया, शौचालय, रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ सभी राजकीय कार्यालयों को सिटीजन फ्रेण्डली बनाते हुए आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में संचालित योजनाओं की विभागवार समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को सुगमता के साथ प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिसिंह को नदी, तालाब, एनिकट, झरनों आदि जलभराव वाले स्थलों पर चैतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए है। वहीं जल प्रवाह से होने वाले नुकसान से बचाव सड़क कटाव, बांधों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में मिट्टी के कट्टों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को प्रदान किए है। साथ ही उन्होंने बिजली के तारों से दूर रहने के लिए आमजन से समझाईश करने की बात अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग से कहीं।
वहीं उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को डायरिया की रोकथाम के लिए जिन जगह पर पानी भरता है वहां दवाई डलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राईजिंग लाईन से अवैध कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह को सार्वजनिक पार्को के रखरखाव व पार्को की नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने, जिन नाले व नालियों की सफाई अभी तक नहीं की गई उनकी शीघ्र सफाई करवाने के निर्देश दिए है।
उन्होंने राजकीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के शिक्षा विभाग द्वारा अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी लेते हुए 6 से 18 वर्ष तक का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए सभी कच्ची बस्तियों का सर्वे कराकर अधिक से अधिक बच्चों का विद्यालय में प्रवेश करने के निर्देश सहायक निदेशक शिक्षा विभाग कालूराम बैरवा को प्रदान किए।
उन्होंने ओवरलोडिंग वाहनों, बिना नम्बर वाली गाड़ियों की नियमित जांच करने व बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी पीआर मीना को प्रदान किए है। इसके साथ-साथ उन्होंने शिक्षण संस्थानों में भी ट्रेफिक नियमों की जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक पंकज मीना को जिन अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा अभी तक आईगॉट कर्मयोगी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया उन्हें दूरभाष/पत्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सूचित करने के निर्देश दिए है।
जन-जन तक पहुंचे आयुर्वेद:- जिला कलक्टर ने हैल्थ केयर सेन्टर पर आकर्षक योगाभ्यास पेंटिंग्स करवाकर लोगों को योग के प्रति जागरूक करने एवं योगशालाओं को विकसित कर प्रतिदिन अधिक से अधिक लोगों को योगाभ्यास से जोड़ने के निर्देश आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों को दिए है। उन्होंने आयुर्वेद पद्धिति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाकर मिशन मोड़ में कार्य करने के निर्देश दिए है।
राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का शीघ्र करें निस्तारण:- जिला कलक्टर ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर 90 दिवस की अवधि के कोई भी प्रकरण लम्बित न रहे। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर परिवादी के प्रकरणों को संतुष्टि पूर्ण निस्तारित किया जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, एसडीएम अनिल चौधरी, तहसीलदार मुकेश कुमार अग्रवाल, यूआईटी सचिव बृजेन्द्र मीना, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार रामराज मीना, सहायक निदेशक लोक सेवाएं रूबी अंसार सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.