पल्स पोलियो प्रोग्राम को आगे करवाने के लिए ज़िला अरिस्दा ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

Support us By Sharing

आज ज़िला स्वास्थ्य समिति मीटिंग के बाद ज़िला शाहपुरा अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ अरिस्दा ने पल्स पोलियो अभियान को एक दो दिवस आगे करवाने के लिए ज्ञापन दिया । अरिस्दा ज़िलाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार मीना ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत 23 जून से रखी है जिसने छोटे बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए दवा पिलायी जाएगी । लेकिन उसी दिन पूरे देश में नीट पीजी की एग्जाम भी है जिसे सरकारी चिकित्सक भी देंगे । इसलिए इस दिन प्रोग्राम को अच्छे से इंप्लीमेंट कर पाना मुश्किल है क्योंकि प्रोग्राम के लिए चिकित्सकों की संख्या कम रहेगी । उस दिन ओपीडी मरीज़ों को देख पाना ही मुश्किल रहेगा साथ ही पल्स पोलियो प्रोग्राम भी उसी दिन रखा गया है इसलिए अरिस्दा ने ज़िला कलेक्टर के द्वारा जयपुर चिकित्सा विभाग में लैटर भिजवाकर प्रोग्राम आगे करवाने की माँग रखी ।


Support us By Sharing