गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। दिनांक 04 जनवरी 2025, को प्रातः 11.00 बजे विजय पैलेस, गंगापुर सिटी में जिला बचाओ संघर्ष समिति की एक आवश्यक मीटिंग विधायक रामकेश मीना के नेतृत्व में रखी गई है। जिसमें गंगापुर शहर के बुद्धिजीवियों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, जनप्रतिनिगणों एवं आमजन के विचार-विमर्श से जिला बचाने को लेकर आगामी रणनीति बनाई जायेगी। हाल ही राज0 सरकार द्वारा गंगापुर सिटी के साथ भेदभावपूर्ण बर्ताव करते हुए वर्षों से चली आ रही मांग जो गत वर्ष जिला गंगापुर सिटी के रूप में पूरी हुई थी, को दुर्भावनापूर्ण तरीके से समाप्त कर दिया है। जोकि जिले की आम जनता के साथ अमानवीय व्यवहार किया है। सरकार के इस कृत्य से जिला गंगापुर सिटी के आम नागरिकों में भारी आक्रोश व असन्तोष है और आम जनता के आग्रह, आक्रोश व असन्तोष को ध्यान में रखकर ही मीटिंग रखी गई है। जिसमें शहर के बुद्धिजीवियों का मार्गदर्शन आवश्यक है और किस प्रकार से हमें हमारा खोया हुआ सम्मान वापिस प्राप्त हो, इस विषय पर आवश्यक चर्चा की जायेगी।