जिला प्रमुख पति ने किया खिरनी नगर पालिका का उद्घाटन
खिरनी 29 जून। कस्बे की ग्राम पंचायत भवन में गुरूवार को खिरनी नगर पालिका उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सवाई माधोपुर जिला प्रमुख् सुदामा देवी के पति डिग्गी प्रसाद मीणा थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच के जिला अध्यक्ष राजेश मीना सवाई माधोपुर रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की।
इस अवसर पर पण्डितों द्वारा विधि विधान से मंत्रोचारण के साथ सरपंच रूप सिंह डोई को चैयरमेन के पद की शपथ दिलाई गई। डिग्गी प्रसाद मीणा ने फीता काटकर नगर पालिका का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगरपालिका क्षेत्र के सभी वार्ड पार्षद, गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। चैयरमैन रूप सिंह डोई ने बताया कि नगर पालिका के प्रथम अधिशाषी अधिकारी एच एल मीणा होगें।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।