राज सखी मेला का 19 से 25 मार्च तक होगा आयोजन
महिलाओं को आर्थिक संबल में राज सखी मेलों का महत्वपूर्ण योगदान: जिला कलक्टर
सवाई माधोपुर, 19 मार्च। जिला प्रशासन एवं राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद सवाई माधोपुर द्वारा 19 से 25 मार्च तक इन्द्रा मैदान में प्रतिदिन प्रातः10 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित होने वाले सात दिवसीय राज सखी मेला-2025 का जिला प्रमुख सुदामा मीणा ने प्रथम पूज्य गणेश जी प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया।
जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने मेले में विभिन्न जिलों से आई स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित अनूठे उत्पादों से लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन कर मेले में प्रदर्शन व बिक्री के लिए लाए गए उत्पादों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहो को आत्मनिर्भर बनाने एवं आर्थिक रूप से संबल प्रदान करने के लिए राजसखी मेलों का आयोजन महत्वपूर्ण कदम है इसमें आम उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सामान उचित दरों पर एक स्थान पर उपलब्ध होने के साथ-साथ मनोरंजन व खान-पान के लिए भी प्रबंध किए गए है।
उन्होंने कहा कि राज सखी मेले में राजीविक की महिलाओं की योग्यता और हस्थ कला को एक मोड़ मिला है जिससे महिलाओं की जो हस्तकलाए हैं उनको एक मंच मिला है। उन्होंने कहा कि हुनर हर किसी के पास होता है परंतु उन्हें प्रदर्शित करने का मौका हर किसी को नही मिलता और खासकर ग्रामीण महिलाओं को ये मौका मिलना बहुत मुश्किल होता है परंतु राजीविका द्वारा महिलाओ को ये अधिकार और अवसर दिया गया है जिससे राजीविका की महिलाओ को अपना हुनर और सामर्थ्य दिखाने का मौका मिला।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की समृद्धि, लोककला, परम्पराओं को एक मंच देने के मनभावन उत्सव के रूप में यह महत्वपूर्ण कदम है। इसमें महिलाओं द्वारा निर्मित अनूठे उत्पादों की भव्य प्रदर्शनी, प्रदेश की विविध कला शैलियों, हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों को प्रदेश के विभिन्न जिलों के उत्पाद विशेषताओं के साथ उपलब्ध होंगे जिनमें दस्तकारी, टेरीकोटा, मसाले, आचार, चमडे के उत्पाद, वस्त्र, खाद्य सामग्री आदि की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने आमजन, महिलाओं से 25 मार्च तक चलने वाले राज सखी मेला 2025 का अवलोकन कर लाभ उठाने की अपील की है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया ने कहा कि मेले में लोक कलाकारों, शिल्पकारों और महिला उद्यमियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है।
जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका डॉ. सरोज बैरवा ने बताया कि राज सखी मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित ब्लैक पोटरी, मिट्टी के बर्तन, हैंडीक्राफ्ट, पेंटिंग, कपड़े, डेकोरेशन, लाख की चूड़ियां, फैन्सी स्टोर, मूर्तियां सहित अनूठे उत्पादो की 60 से अधिक स्टॉल्स लगाकर भव्य प्रदर्शनी लगाई गई है। जिला प्रबंधक ने बताया कि राज सखी सवाई माधोपुर मेले में हस्तशिल्प कला जैसे हाथ से बनी ज्वैलरी, बंधेज, लाख की चूडियां , कशीदाकारी, टेराकोटा कला, मिट्टी के बर्तन, स्थानीय और पारम्परिक खान-पान की स्टॉल भी लगाई गई हैं।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा , बीआरकेजीबी मैनेजर ऐ.के.दुग्गल , ब्लॉक परियोजना प्रबन्धक कमल कुमार सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, लाभार्थी उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।