मेडिकल कॉलेज सवाई माधोपुर के प्रथम सत्र के विद्यार्थियों को जिला कलक्टर ने किया सम्बोधित


चिकित्सक की शिक्षा पर निर्भर करती है मरीज का जीवन और मृत्यु: जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर, 19 नवंबर। मेडिकल कॉलेज सवाई माधोपुर का प्रथम सत्र प्रारम्भ होने के पश्चात जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने मंगलवार को निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने मेडिकल कॉलेज के प्रथम सत्र के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चिकित्सक की शिक्षा पर मरीज का जीवन और मृत्यु निर्भर करती है। इसलिए सभी विद्यार्थी पूरे मनोयोग और ध्यान से मेडिकल की पढ़ाई करें। विद्यार्थियों में ईर्ष्या, द्वेश की भावना के स्थान पर उनके मध्य स्वस्थ प्रतियोगिता हो। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ऐसे लोगों/विद्यार्थियों की मदद करे जो कठिनाइयों से गुजर रहे है। उन्होंने कहा कि डायग्नोसिस कला एवं विज्ञान का मिश्रण है। मरीज को स्वस्थ करना हमारा पहला दायित्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में कठिनाइयां बहुत आएंगी पर उनसे घबराकर हार नहीं मानना है बल्कि उन कठिनाइयों पर विजय प्राप्त कर सफल होना है। उन्होंने कहा कि जीवन एक लम्बी यात्रा है उसे बेहतर बनाए और जीवन का आनंद लें। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को एप्रेन पहनाकर उनकी हौंसला अफजाई की।
इस दौरान उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में संबंधित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि सवाई माधोपुर वासियों का मेडिकल कॉलेज स्थापना का स्वप्न पूर्ण हुआ है। इसकी स्थापना से सवाई माधोपुर जिले के साथ-साथ नजदीकी जिलों के विद्यार्थियों के लिए मेडिकल की पढ़ाई करना सुगम, शुलभ, सस्ता होगा। उन्होंने निर्माणाधीन भवन में आ रहे सभी व्यवधानों को दूर करने, कॉलेज में बिजली, पानी, सफाई एवं सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था के साथ-साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता को दिए है। इसके साथ-साथ उन्होंने वर्तमान निर्माण कार्यो को निर्धारित समयावधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश आरएसआरडीसी के अधिकारियों को दिए है।
इस दौरान जिला कलक्टर ने प्रयोगशाला, मेस ब्लॉक, छात्रावास आदि का भी निरीक्षण कर विद्यार्थियों के लिए सभी आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित करने के साथ-साथ भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी प्रदान किए है।
इस दौरान एसडीएम अनूप सिंह, तहसीलदार विनोद शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीणा, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग हरीश चन्द मंगल, नगर परिषद आयुक्त पंकज मीणा, पीएमओ डॉ. अमित गोयल, नोडल अधिकारी डॉ. महेश मीणा, आरएसआरडीसी पीओ पपीता मीणा, सुमित मिश्रा, डॉ. अंजनि मथुरिया आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  वैर कस्बे की रोड लाइटें एक महीने से है खराब


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now