जिला कलक्टर ने दिलाई मतदाता जागरूकता शपथ
शत् प्रतिशत मतदान के लिए किया जागरूक; ‘मैं भारत हूं’ गीत की दी गई प्रस्तुति
गंगापुर सिटी, 25 सितम्बर। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने सालोदा मोड़ स्थित अर्जुन पैलेस में सोमवार को स्वीप गतिविधियां आयोजित कराई।
इस दौरान जिला कलक्टर ने गंगापुर सिटी विधानसभा के मतदाताओं को ‘मतदाता जागरूकता शपथ’ दिलाई और शत् प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ‘मैं भारत हूं’ गीत की प्रस्तुति भी दी गई।
इस दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम), सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार सीमा घुणावत, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, कार्मिक एवं मतदातागण उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।