जिला कलेक्टर ने भी अधिकारियों की बैठक


पानी और बिजली पर विशेष ध्यान केंद्रित करने के दिए निर्देश

डीग, 21 अप्रैल। जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने सोमवार को पंचायत समिति डीग में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि टीम भावना के साथ कार्य कर जिले के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य करें।

मुख्य विभागों कि योजनाओं एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की

जिला कलेक्टर ने मुख्य विभागों कि योजनाओं एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को मिले। उन्होंने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए, ताकि आमजन को समय पर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इसके साथ ही, उन्होंने पूर्व में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना रिपोर्ट का अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पूर्व में जारी सभी निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए आगामी बैठकों में पूर्ण रिपोर्ट के साथ उपस्थित हों।

हर हफ्ते जिला स्तर से की जाएगी पानी और बिजली की समीक्षा

श्री कौशल ने जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक के दौरान अधूरी परियोजनाओं को पूरा करने एवं पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़क मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों और आंगनवाड़ियों में पेयजल सप्लाई की समीक्षा करते हुए शेष बचे हुए आंगनवाड़ी में पर्याप्त मात्रा में सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम से उनके क्षेत्र में पानी और बिजली की स्थिति जानी। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है और जेवीवीएनएल व पीएचईडी विभाग के अधिकारियों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है। श्री कौशल ने हर हफ्ते जिला स्तर पर पानी और बिजली की स्थिति की समीक्षा करने के लिए बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :  भूतेश्वर महादेव मंदिर में किया विशेष अनुष्ठान

समय सीमा में सभी बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारे अधिकारी

उन्होंने बजट घोषणाओं पर अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा कर तय समय सीमा में सभी बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। सवाई खेड़ा डिप्रेशन कार्य में जल संसाधन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त कार्य में कुल 2700 मीटर की पाइप बिछाई जानी है जिनमें से 600 मीटर की सप्लाई आ गई है और 185 मीटर पाइप बिछ चुकी है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि आगामी समय में कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक 344 चालान काटे गए

अवैध खनन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 20 दिन के भीतर 53 ओवरलोड चालान काटे जा चुके हैं जिसके अंतर्गत 6.72 लाख रुपए की वसूली की गई है। अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक 198 चालान काटे गए थे। इस संख्या में इजाफा करते हुए अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक और अधिक सख्ती के साथ कुल 344 चालान काटे गए। बैठक में अवैध खनन विभाग के अधिकारी और लीज धारकों ने अवगत कराया कि अवैध खनन पर पूर्णतः रोकथाम लग चुका है जिसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर का धन्यवाद दिया। रोड सेफ्टी की समीक्षा के दौरान आईरेड पोर्टल की निरंतर मॉनिटरिंग करते हुए ब्लैक स्पॉट चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए गए ताकि आगामी कार्रवाई समय पर की जा सके।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now