जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया भयग्रस्त मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण
जागरूक एवं भयमुक्त माहौल तैयार करना है निरीक्षण का लक्ष्य – जिला कलक्टर
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 26 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया एवं पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने बुधवार को गंगापुर सिटी विधानसभा के भयग्रस्त मतदान केन्द्रों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से औचक निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य आम मतदाता के लिए जागरूक एवं भयमुक्त माहौल तैयार करना है ताकि वे निडर होकर स्वतंत्र रूप से अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सकें जिससे जिले में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों पर मौजूद व आसपास रहने वाले नागरिकों से शत् प्रतिशत मतदान करने सहित वोटिंग से संबंधित अन्य समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही उन्हें सजग एवं निडर रहकर सी–विजिल(cVIGIL) ऐप के प्रभावी उपयोग एवं शिकायत पर त्वरित कार्यवाही के संबंध में जानकारी भी दी। वहीं अधिकरियों को भी प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्र के आसपास की रिहायश, अप्रोच रोड, पैरामीटर बाउंड्री आदि की भी जानकारी ली।
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के भयग्रस्त मतदान केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय विदरख्या, राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजपूत ढाणी खुदस्या, राजकीय संस्कृत विद्यालय महुकलां का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। साथ ही इन मतदान केंद्रों पर विभिन्न मूलभूत व्यवस्थाओं की उपलब्धता की जांच की गई, जिसमें आधारभूत संरचनाएं, होम वोटिंग के लिए चयन किए गए मतदाताओं की सूची, वेबकास्टिंग, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं से शत् प्रतिशत मतदान कराने की व्यवस्था आदि का बीएलओ से ब्यौरा भी लिया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को भयग्रस्त बूथ क्षेत्र के चिन्हित हिस्ट्रीशीटरों को नियमानुसार उचित धाराओं में पाबंद कर चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने एक स्थाई नाके का भी निरीक्षण किया एवं सघन तलाशी अभियानों के माध्यम से सतर्कता दल को चाक चौबन्द रहकर प्रतिबंधित पदार्थों के जिले में परिवहन की रोकथाम एवं जब्ती की कार्यवाही के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये|
संयुक्त निरीक्षण के दौरान गंगापुर सिटी के नायब तहसीलदार मुकेश शर्मा, सदर थानाधिकारी मदनलाल मीना, गंगापुर सिटी के थानाधिकारी शिवलहरी मीना सहित अन्य अधिकारी, पुलिस के जवान एवं सतर्कता दल के सदस्य आदि मौजूद रहे।