राजस्थान सरकार
शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करना है लक्ष्य – जिला कलक्टर
गंगापुर सिटी, 28 मार्च | जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी एवं पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने गुरुवार को बामनवास उपखण्ड के भयग्रस्त मतदान केन्द्रों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य आम मतदाता के लिए जागरूक एवं भयमुक्त माहौल तैयार करना है ताकि वे निडर होकर स्वतंत्र रूप से अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सकें जिससे जिले में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों पर मौजूद व आसपास रहने वाले नागरिकों से शत् प्रतिशत मतदान करने सहित वोटिंग से संबंधित अन्य समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही उन्हें सजग एवं निडर रहकर सी–विजिल(cVIGIL) ऐप के प्रभावी उपयोग एवं शिकायत पर त्वरित कार्यवाही के संबंध में जानकारी भी दी। वहीं अधिकरियों को भी प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्र के आसपास की रिहायश, अप्रोच रोड, पैरामीटर बाउंड्री आदि की भी जानकारी ली।
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बामनवास के भयग्रस्त मतदान केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ली में भाग संख्या 177 व 178, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जाहिरा में भाग सं. 125, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ककराला में भाग सं. 151 व 152, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नावड़ किशनपुरा में भाग सं. 156, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सितोड़ में भाग सं. 167 व 168, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेल में भाग सं. 191 व 192 का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही इन मतदान केंद्रों पर विभिन्न मूलभूत व्यवस्थाओं की उपलब्धता की जांच की गई, जिसमें आधारभूत संरचनाएं, पेयजल, बिजली, रेंप, शौचालय, वोलेंटियर्स, व्हीलचेयर आदि बुनियादी सुविधायों सहित होम वोटिंग के लिए चयन किए गए मतदाताओं की सूची, वेबकास्टिंग, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं से शत् प्रतिशत मतदान कराने की व्यवस्था आदि का बीएलओ से ब्यौरा भी लिया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को भयग्रस्त बूथ क्षेत्र के चिन्हित हिस्ट्रीशीटरों को नियमानुसार उचित धाराओं में पाबंद कर चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
संयुक्त निरीक्षण के दौरान बामनवास के उपजिला कलक्टर एवं ईआरओ अंशुल सिंह, तहसीलदार एवं एईआरओ बनवारी लाल शर्मा, बामनवास के पुलिस उपाधीक्षक संतराम मीना सहित अन्य अधिकारी, संबन्धित थानाधिकारी एवं बीएलओ उपस्थित रहे|