जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया भयग्रस्त मतदान केन्द्रों एवं स्थाई नाकों का औचक निरीक्षण
गंगापुर सिटी, पंकज शर्मा, 14 नवंबर । जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया एवं पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने मंगलवार को टोडाभीम उपखण्ड के भयग्रस्त एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों का शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य आम मतदाता के लिए जागरूक एवं भयमुक्त माहौल तैयार करना है ताकि वे निडर होकर स्वतंत्र रूप से अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सकें जिससे जिले में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों पर मौजूद व आसपास रहने वाले नागरिकों से शत् प्रतिशत मतदान करने सहित वोटिंग से संबंधित अन्य समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही उन्हें सजग एवं निडर रहकर सी–विजिल(cVIGIL) ऐप के प्रभावी उपयोग एवं शिकायत पर त्वरित कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी दी। वहीं उन्होंने संबन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्र के आसपास की रिहायश, अप्रोच रोड, पैरामीटर बाउंड्री आदि की जानकारी भी प्राप्त की।
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा टोडाभीम उपखण्ड के भयग्रस्त मतदान केंद्र राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोपालपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चकगाजीपुर, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खिड़खिड़ी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाड़ली खुर्द, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय झाड़ीसा के 02 मतदान केंद्र, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भैसीना के 02 मतदान केंद्र, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर एवं संवेदनशील मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय टुडावली का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। साथ ही इन मतदान केंद्रों पर विभिन्न मूलभूत व्यवस्थाओं की उपलब्धता की भी जांच की गई, जिसमें आधारभूत सुविधाएं, वेबकास्टिंग, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं से शत् प्रतिशत मतदान कराने की व्यवस्था आदि का ब्यौरा बीएलओ से लिया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को भयग्रस्त बूथ क्षेत्र के चिन्हित हिस्ट्रीशीटरों को नियमानुसार उचित धाराओं में पाबंद कर चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने महंदीपुर बालाजी चौराहे एवं भैंसाखुर्द स्थित स्थाई नाकों का भी निरीक्षण किया एवं सघन तलाशी अभियानों के माध्यम से नाका प्रभारी को चाक चौबन्द रहकर प्रतिबंधित पदार्थों के जिले में परिवहन की रोकथाम एवं जब्ती की कार्यवाही के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये|
संयुक्त निरीक्षण के दौरान नादौती के तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मीना, टोडाभीम के पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह मीना, थानाधिकारी बृजेश कुमार, नादौती के नायब तहसीलदार दिनेश चंद मीना सहित संबन्धित बीएलओ एवं नाका प्रभारी उपस्थित रहे|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।