जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया चिकित्सालय एवं थाने का औचक निरीक्षण


सवाई माधोपुर, 20 दिसंबर। जिला कलक्टर शुभम चौधरी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने गुरूवार को संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौथ का बरवाड़ा, देवनारायण आवासीय छात्रावास चौथ का बरवाड़ा एवं पुलिस थाना चौथ का बरवाड़ा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौथ का बरवाड़ा में मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच एवं निःशुल्क दवा वितरण केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एक्स-रे रूम का भी जायजा लिया तथा यहां मिलने वाली दवाइयां के बारे में जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने प्रसूता वार्ड में जाकर महिलाओं की समस्याएं भी सुनी।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों से संवाद कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। साथ ही लोगों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने मुख्य बाजार में अतिक्रमण से प्रभावित हो रही यातायात व्यवस्था के बारे में जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक का अवगत कराया। इस पर उन्होंने एसडीएम चौथ का बरवाड़ा दामोदर सिंह को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका की भी जांच की।
देवनारायण आवासीय छात्रावास का किया निरीक्षण:- जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने देवनारायण आवासीय छात्रावास चौथ का बरवाड़ा का निरीक्षण कर विद्यार्थियों को परोसे जाने वाले भोजन की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने छात्रावास अधीक्षक का निर्देशित किया कि विद्यार्थियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता अवश्य जांचे। उन्होंने छात्रावास परिसर को नियमित रूप से साफ-सुथरा बनाए रखने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में उपस्थित विद्यार्थियों से अध्ययन संबंधी सवाल जवाब कर उनकी शैक्षणिक स्तर की जांच की।
पुलिस थाना चौथ का बरवाड़ा किया निरीक्षण:- इस दौरान जिला कलक्टर शुभम चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने पुलिस थाना चौथ का बरवाड़ा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस थाने में साफ-सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश एसएचओं उदयभान सिंह को दिए। साथ ही बैरकों व मालखाने के हथियारों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर स्टॉफ रजिस्टरों की जांच की। इस दौरान तहसीलदार नीरज सिंह भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  उनियारा में महासम्पर्क जनसभा 14 को सांसद ने की कार्यकर्ताओं से चर्चा

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now