जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किए स्थाई एवं अस्थाई नाकों का औचक निरीक्षण
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 22 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने हेतु जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रविवार को मुस्तैद नाकेबंदी एवं सघन तलाशी अभियानों की जमीनी स्तर पर क्रियान्विति जांचने के उद्देश्य से 03 स्थाई एवं 02 अस्थाई नाकों का औचक निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में अथवा जिले के बाहर से प्रतिबंधित पदार्थों की आपूर्ति हेतु इस्तेमाल किए जा सकने वाले समस्त सम्भावित रास्तों एवं स्थानों को चिन्हित कर मुस्तैद नाकेबंदी की गई है। इन स्थाई एवं अस्थाई नाकों पर संयुक्त सघन तलाशी अभियानों के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी प्रकार से अनधिकृत कैश, शराब, हथियार, नशीले पदार्थ आदि प्रतिबंधित पदार्थों का जिले में न तो प्रवेश हो सके और ना ही किसी भी प्रकार से इनका इस्तेमाल किया जा सके| साथ ही उन्होंने संबन्धित प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सघन तलाशी अभियानों के दौरान यदि प्रतिबंधित सामग्री की बरामदगी होती है तो उनके विरुद्ध उचित धाराओं में कठोरत्तम कार्यवाही कर सक्षम स्तर को रिपोर्ट देना सुनिश्चित किया जाए|
निरीक्षण के दौरान संबंधित एसएचओ एवं नाका प्रभारी आदि मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।