जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने उपकारागृह गंगापुर सिटी का किया औचक निरीक्षण
गंगापुर सिटी, 4 फरवरी | जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने उपकारागृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बंदियों को व्यवहार सही रखने, अवांछनीय गतिविधियों में संलिप्त नहीं होने एवं आपत्तिजनक सामग्री जैसे मोबाइल फोन इत्यादि किसी भी प्रकार से जेल में नहीं मंगाने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने प्रभारी जेलर को सजग रहकर जेल में बंदियों पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जेल की 4 बैरक, शौचालयों एवं स्टोर आदि की सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। वर्तमान में उपकारागृह में कुल 55 बन्दी हैं।
इस इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई, गंगापुर सिटी कोतवाली के थानाधिकारी शिवलहरी मीना, उदई मोड़ थाने के थानाधिकारी लाखन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।