जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने उपकारागृह गंगापुर सिटी का किया औचक निरीक्षण


जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने उपकारागृह गंगापुर सिटी का किया औचक निरीक्षण

गंगापुर सिटी, 4 फरवरी | जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने उपकारागृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बंदियों को व्यवहार सही रखने, अवांछनीय गतिविधियों में संलिप्त नहीं होने एवं आपत्तिजनक सामग्री जैसे मोबाइल फोन इत्यादि किसी भी प्रकार से जेल में नहीं मंगाने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने प्रभारी जेलर को सजग रहकर जेल में बंदियों पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जेल की 4 बैरक, शौचालयों एवं स्टोर आदि की सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। वर्तमान में उपकारागृह में कुल 55 बन्दी हैं।
इस इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई, गंगापुर सिटी कोतवाली के थानाधिकारी शिवलहरी मीना, उदई मोड़ थाने के थानाधिकारी लाखन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now