जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अवैध खनन संभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

Support us By Sharing

जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अवैध खनन संभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

डीग, 16 जनवरी। जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार अवैध खनन, भण्डारण एवं निर्गमन पर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जिला कलेक्टर डीग शरद मेहरा और पुलिस अधीक्षक डीग बृजेश ज्योति उपाध्याय ने मंगलवार को रसिया, अधवाली और कोलारी क्षेत्र का भ्रमण किया एवं संभावित अवैध खनन स्थानों पर जाकर निरीक्षण किया।

जिला कलक्टर ने बताया कि अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण के विरूद्ध टीमों में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, खान एवं भूविज्ञान विभाग, परिवहन विभाग एवं वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल है। अवैध खनन के मामले में विशेष चौकसी बरतते हुए दोषी के खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने इसके लिए वन एवं राजस्व अधिकारियों का भी पूरा सहयोग लेने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि टीमे गठन कर औचक निरीक्षण भी करें एवं जहां पर भी अवैध खनन करता पाया जाए वहां तत्काल ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करे।

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन के बारे में सख़्ती बरतते हुए पुलिस का सहयोग लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि बिना नंबर के वाहन एवं ओवरलोडेड वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वाहन चालक का लाइसेंस जप्त कर नोटिस भी दिया जाएगा।


Support us By Sharing