आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
कामां। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव का घोषित होने के बाद निर्वाचन की गतिविधियां प्रारम्भ हो गई हैं। उक्त चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने तथा जिले के सभी क्षेत्रों एवं सभी वर्गों के मतदाता बिना किसी आतंक एवं भय के अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इसके लिए असमाजिक, वांछित एवं बाधक तत्वों की गतिविधियों को नियंत्रित करने तथा लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखनेे के लिए गुरूवार को डीग के जिला कलक्टर शरद मेहरा और डीग के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर शरद मेहरा ने मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाईन की पालना सुनिश्चित करने एवं संबन्धित उपखण्ड अधिकारियों को शांतिपूर्वक चुनाव कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कामां के गांव विलग,गदाजान,थलचना, नौगांवा,टायरा व लेवड़ा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्र भवन में मतदाताओं के आवागमन सहित विद्युत, पेयजल, छाया की व्यवस्थाओं के अतिरिक्त दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रैम्प की व्यवस्था का भी अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से चुनाव संबंधित व्यवस्थाओं के संबंध में जनसंपर्क भी किया। जिला कलक्टर ने मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए मतदाताओं के आने एवं जाने के रास्ते का भी अवलोकन किया।