जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सीकरी के संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण


मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च, सीएलजी के सदस्यों के साथ भी की बैठक

डीग, 10 अप्रैल। जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने बुधवार को डीग के उपखंड सीकरी में मतदाताओं को लोकसभा चुनावों 2024 को लेकर जागरूक करने के लिए पुलिस और प्रशासन का संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला।

भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान पुलिस और प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता

इसमें जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित एसडीएम सीकरी श्रृष्टि जैन सहित विभिन्न पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस के जवान साथ रहे। फ्लेग मार्च की शुरूआत पहाड़ी रोड के समीप अस्पताल से की गई। यहां से रवाना होकर संपूर्ण कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया एवं गोबिंदगढ़ तिराहा पर फ्लैग मार्च समाप्त हुई। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान पुलिस और प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर सभी कार्मिक पूर्ण गंभीरता एवं जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं। मतदान के दौरान कानून व्यवस्था संधारित रहे, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने कहा कि 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता निर्भय होकर अपने मताधिकार का उपयोग करे। मतदान के दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा आपसी समन्वय के साथ कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  दिव्यांग जनों के लिए लगाया निशुल्क जांच शिविर

सिंहावली एवं महारायपुर के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सीकरी क्षेत्र के सिंहावली एवं महारायपुर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने लोकसभा चुनाव को लेकर वेब कास्टिंग तथा मतदान केंद्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध करने की तैयारियों की जांच की एवं सभी मूलभूत व्यवस्थाएं उचित एवं नियत समय में करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बूथ पर रोशनी, पानी, शौचालय इत्यादि व्यवस्थाओं की समीक्षा की एवं आवश्यकतानुसार परिवर्तन के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्र पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से की जाने वाली तैयारियो का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

असंदिग्ध गतिविधि करता नजर आए तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दे

जिला कलेक्टर ने सीकरी थाने में सीएलजी की बैठक भी ली। बैठक में क्षेत्र के सुरक्षा सखियों और सदस्यों से उन्होंने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की। इसके साथ ही उन्होंने आमजन से फीडबैक लिया एवं अपराधों को रोकने के लिये कार्ययोजना के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आचार संहिता का पालन करने को कहा। उन्होंने कहा की कोई भी किसी भी तरह की असंदिग्ध गतिविधि करता नजर आए तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दे।

यह भी पढ़ें :  Bharatpur : चोरी की घटना से व्यापारियों में आक्रोश, मंडी प्रशासन से घटना का खुलासा और नुकसान की भरपाई की मांग

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम सहित पुलिस के जवान व मतदान केंद्रों के बीएलओ उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now