जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया आदर्श मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
गंगापुर सिटी, 24 नवम्बर | भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2023 में महिला, युवाओं एवं विशेषयोग्यजनों की मतदान प्रबन्धन प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थापित आदर्श मतदान केन्द्रों का शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया एवं पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने निरीक्षण किया| इस दौरान उन्होंने गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के महिला प्रबंधित आदर्श मतदान केन्द्र राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, युवा प्रबंधित आदर्श मतदान केन्द्र महात्मा गाँधी राजकीय अँग्रेजी माध्यम विद्यालय मिर्जापुर, विशेषयोग्यजन प्रबंधित मतदान केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंगोटिया एवं बामनवास विधानसभा क्षेत्र के महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनवास खुर्द का निरीक्षण किया|

जिला कलक्टर ने बताया की मतदान के प्रति मतदाताओं का रुझान बढ़ाने एवं महिला, युवाओं एवं विशेषयोग्यजनों की मतदान प्रबन्धन प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं| इन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए भरपूर साज-सजावट की गई है| इन पर सेलफ़ी पॉइंट्स भी लगाए गए हैं जिन पर मतदाता राष्ट्र के प्रति ज़िम्मेदारी पूर्वक निभाए गए कर्तव्य के अनमोल पलों को यादों के रूप में क़ैद कर सकते हैं और औरों के लिए प्रेरणा के रूप में साझा भी कर सकते हैं| इसलिए आप से मेरी अपील है कि लोकतंत्र के इस महापर्व मतदान दिवस 25 नवम्बर शनिवार को वोट जरूर करें| खासकर महिला, युवा एवं विशेषयोग्यजनों को सबसे आगे रहकर हाल हर हाल में वोट करके एक मिसाल स्थापित करनी है जो जिले के लिए एक नया कीर्तिमान बन जाए|
इस दौरान जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने उदई मोड़ एवं बामनवास थाने में मतदान दलों, पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर संबन्धित क्षेत्रों में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और स्वतंत्र, निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से चुनाव सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये|
इस अवसर पर गंगापुर सिटी में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह एवं बामनवास में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नारायण गुप्ता, विकास अधिकारी डॉ. जगदीश गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक सन्तराम संबन्धित थानाधिकारी एवं बीएलओ आदि उपस्थित रहे|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।