जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया भयग्रस्त मतदान केन्द्रों का निरीक्षण


जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया भयग्रस्त मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

निडर होकर स्वतंत्र रूप से मतदान के अधिकार का प्रयोग करने का दिया संदेश

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 25 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया एवं पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने बुधवार को गंगापुर सिटी विधानसभा के भयग्रस्त मतदान केन्द्रों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से निरीक्षण किया।

जिला कलक्टर ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य आम मतदाता के लिए जागरूक एवं भयमुक्त माहौल तैयार करना है ताकि वे निडर होकर स्वतंत्र रूप से अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सकें जिससे जिले में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित मतदान सुनिश्चित किया जा सके।

निरीक्षण दौरान जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों पर मौजूद व आसपास रहने वाले नागरिकों से शत् प्रतिशत मतदान करने सहित वोटिंग से संबंधित अन्य समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही उन्हें सजग एवं निडर रहकर सी–विजिल(cVIGIL) ऐप के प्रभावी उपयोग एवं शिकायत पर त्वरित कार्यवाही से संबंधित जानकारी भी दी। वहीं अधिकरियों को भी प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्र के आसपास की रिहायश, अप्रोच रोड, पैरामीटर बाउंड्री आदि की भी जानकारी ली।

इस दौरान जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के भयग्रस्त मतदान केंद्र राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हबीबपुर, आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र टोटोलाई, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मच्छीपुरा,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुनकटा कलां, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुचौलाई के 02, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलेमपुर के 02, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उमरी के 02 सहित कुल 10 भयग्रस्त मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। साथ ही इन मतदान केंद्रों पर विभिन्न मूलभूत व्यवस्थाओं की उपलब्धता की जांच की गई, जिसमें आधारभूत संरचनाएं, होम वोटिंग के लिए चयन किए गए मतदाताओं की सूची, वेबकास्टिंग, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं से शत् प्रतिशत मतदान कराने की व्यवस्था आदि का बीएलओ से ब्यौरा भी लिया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को भयग्रस्त बूथ क्षेत्र के चिन्हित हिस्ट्रीशीटरों को नियमानुसार उचित धाराओं में पाबंद कर चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें :  पशु कल्याण एवं पशु क्रूरता विषय पर निबंध प्रतियोगिता पशुपालन विभाग द्वारा की गई

संयुक्त निरीक्षण के दौरान गंगापुर सिटी के नायब तहसीलदार मुकेश शर्मा, सदर थानाधिकारी मदनलाल मीना सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस के जवान आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now