जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक

Support us By Sharing

जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक

– व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कानून व्यवस्था के संबंध में रखे अपने विचार
– व्यापारिक संगठनों ने अपराधिक घटनाओं पर प्रशासन व पुलिस की त्वरित कार्यवाही को बताया सराहनीय
– जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था को बेहतर करने के हरसंभव प्रयास किये जायेंगे – डीएम
– अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर भयमुक्त वातावरण देने के लिए तत्पर पुलिस विभाग – एसपी

भरतपुर, 02 सितम्बर। जिला कलक्टर लोकबंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में जिले के व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान भरतपुर के व्यापार महासंघ के जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता, जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल, जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष अखिल लहिया सहित अन्य व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कानून व्यवस्था के संबंध में अपने विचार रखते हुए प्रशासन व पुलिस द्वारा जिले में हालिया घटित हुई अपराधिक घटनाओं के विरूद्ध की गई त्वरित व ठोस कार्यवाही को सराहनीय बताया।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के सुझाव पर उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये। उन्होंने जिले में सीसीटीवी कैमरों में बढोतरी, स्ट्रीट लाइट की बेहतर व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था के विषय पर चर्चा कर ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिले में भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण को बनाये रखने के हरसंभव प्रयास किये जायेंगे साथ ही अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों को जिले में अनुकूल वातावरण बनाये रखने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि आमजन की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी है। उन्होंने थानों के सीमाकंन, यातायात समस्या, ई-रिक्शा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश, रात्रि गश्त हेतु पर्याप्त होमगार्डों की व्यवस्था, बिहारी जी मंदिर पर पुलिस चौकी की स्थापना के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कार्मिक व किरायेदार के वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाईन राजकोप सिटीजन एप की जानकारी दी एवं लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने को कहा।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव, नगर निगम आयुक्त बीना महावर सहित पुलिस विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!