सवाई माधोपुर।पंकज शर्मा। 16 दिसंबर। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में दादिया जयपुर में 17 दिसंबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के लिए सवाई माधोपुर जिले से जाने वाले लाभार्थियों को सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से ले जाया जाएगा।
जिला कलक्टर शुभम चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने सोमवार को कुश्तला, बौंली, चौथ का बरवाड़ा एवं मलारना से जाने वाले सड़क मार्ग का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए है। इस दौरान समारोह में जाने वाले लाभार्थियों के बीमारी या किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा जीवन रक्षक दवाओं के साथ एक एम्बुलेंस मय चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ के रवाना होगी।
सीएमएचओं डॉ. धर्मसिंह मीणा ने बताया कि चौथ का बरवाड़ा से एक चिकित्सक और एक नर्सिंग स्टाफ लाभार्थियों की बसों के साथ जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक बस में लाभार्थियों के लिए मेडिकल किट की व्यवस्था चिकित्सा विभाग द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा विभाग निरंतर चिकित्सकीय दल के सम्पर्क में रहेगा।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बौंली नील कमल, उपखंड अधिकारी महोदय बौंली चंद्र प्रकाश वर्मा, विकास अधिकारी बौंली हेमश्री प्रद्युमन उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।