सवाई माधोपुर, 4 अप्रैल। जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने शुक्रवार को चौथ का बरवाड़ा उपखण्ड का दौरा कर पंचायत समिति कार्यालय चौथ का बरवाड़ा, सहायक अभियंता कार्यालय विद्युत विभाग, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रजवाना, संस्कृत महाविद्यालय चौथ का बरवाड़ा एवं आंगनबाड़ी केन्द्र चौथ का बरवाड़ा का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रजवाना के निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से विद्यालय में संचालित शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने मिशन संवाद के तहत विद्यालय में आयोजित की जा रही गतिविधियों के संबंध में उपस्थित विद्यार्थियों से की जानकारी लेते हुए संवाद कर उनके शैक्षणिक स्तर की जांच की। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से कक्षाओं में पढ़ाये गए विषयों पर सवाल-जवाब कर अध्यापकों को विशेष ध्यान देकर सुधार लाने के निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान उन्होंने संस्कृत महाविद्यालय चौथ का बरवाड़ा का निरीक्षण कर प्राचार्य व अध्यापकों से परीक्षाओं के संबंध में जानकारी ली।
इस पश्चात उन्होंने पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा का निरीक्षण कर कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका की जांच की। वहीं पंचायत समिति क्षेत्र में मनरेगा श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि मनरेगा श्रमिकों के लिए कार्यस्थल पर छाया, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस दौरान कलक्टर ने सहायक अभियंता कार्यालय विद्युत विभाग का निरीक्षण कर लंबित कृषि कनेक्शनों को शीघ्र जारी करने एवं विभाग की हैल्पलाईन प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय पर निस्तारण करवाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने विभागीय दायित्वों के प्रति उदासीनता बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एईएन विद्युत विभाग को नोटिस जारी करने के निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने चौथ का बरवाड़ा में आंगनबाड़ी का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही आंगनबाड़ी में उपस्थित नन्हे-मुन्ने बच्चों से संवाद भी किया। उन्होंने बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार सामग्री का स्टॉक रजिस्टर से मिलान कर प्रभारी व्यवस्थित रूप से प्रबंधन करने के निर्देश दिए।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।