जिला कलक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ाचन्द्र जी का औचक निरीक्षण

Support us By Sharing

जिला कलक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ाचन्द्र जी का औचक निरीक्षण

जिला कलक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ाचन्द्र जी का औचक निरीक्षण

गंगापुर सिटी, 22 फरवरी | जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने गुरुवार को गुढ़ाचन्द्रजी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया| निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टिकाकरण कक्ष, पंजीकरण व नि:शुल्क दवा वितरण काउंटर, वार्ड, लैब, ओपीडी, लेबर रूम, एक्स-रे कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, फॉर्मेसी आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई, पेयजल, आधारभूत चिकित्सीय सुविधा, जांच-उपकरणों की क्रियाशीलता, जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्रता व लाभार्थीयों की सूची आदि व्यवस्था की गहनता से जांच की| इस दौरान जिला कलक्टर ने सीएचसी में स्थित वार्डों में जाकर पीड़ित मरीजों का कुशलक्षेम पूछा एवं उनके परिजनों से अस्पताल में दिए जा रहे इलाज एवं मूलभूत चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जाना।

जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों एवं नर्सिंग स्टाफ को निर्देशित किया कि वे सक्रिय रहकर संवेदनशीलता के साथ अस्पताल आए हुए रोगियों को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएं| साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के पात्रजनों को संबन्धित स्वस्थ्य योजनाओं जैसे पीएम आयुष्मान भारत योजना व पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना आदि के माध्यम से अधिक से अधिक लाभान्वित करें| वहीं आयुष्मान भारत योजना के काउंटर अथवा पटल पर स्वास्थ्य योजना से संबन्धित पात्रता की श्रेणियों की सूची भी चस्पा कर दी जाए|

निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगराम मीना सहित अन्य संबन्धित चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग स्टाफ आदि मौजूद रहा|


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *