जिला कलक्टर ने किया गंगापुर अस्पताल का औचक निरीक्षण


आमजन को मिले राजकीय अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं

गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। 22 जनवरी। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की मंशानुरूप आमजन को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने बुधवार को राजकीय सामान्य चिकित्सालय गंगापुर सिटी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन को राजकीय अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर सहित स्टॉफ निर्धारित समय पर आकर उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति दर्ज कर समय भी अवश्य रूप से अंकित करें। उन्होंने अस्पताल परिसर में प्रत्येक वार्ड एवं शौचालयों की नियमित रूप साफ-सफाई करवाने, रोगी बेड पर अच्छे गद्दे, धुली हुई बेडशीट की व्यवस्था करने, प्रतिदिन नियमित रूप से बायोमेडिकलवेस्ट का निस्तारण करवाने के निर्देश अस्पताल प्रभारी को दिए।
इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, संविदा कर्मियों की उपस्थिति पंजिका की जांच कर अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर वाहनों को व्यवस्थित तरीके से पार्क करवाने के निर्देश दिए है ताकि मरीजों, उनके परिजनों एवं एम्बुलेन्स को आने जाने में अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।

अस्पताल में भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछती जिला कलक्टर शुभम चौधरी

उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए योजना की जानकारी व पात्रता का अंकन सदृश्य स्थान पर कराने के निर्देश स्वास्थ्य मार्गदर्शक को दिए ताकि अधिक से अधिक मरीजों को सरकार की योजना का लाभ मिल सकें।
इस दौरान उन्होंने दवा वितरण केंद्र, टीकाकरण कक्ष, ओपीडी, आईपीडी, मातृ शिशु स्वास्थ्य इकाई, एक्स-रे कक्ष, लेवर कक्ष, मेडिकल वाडर्, महिला एवं पुरुष वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं दुरस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनो से संवाद कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का फीडबैक जाना। साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर में मिलने वाली सरकारी दवाईयों की गुणवत्ता की जानकारी भी मरीजों के परिजनों से ली। वहीं उन्होंने वार्डो में जाकर भर्ती मरीजों से उनकी कुशलक्षेम पूंछी और चिकित्सकों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ निर्देशित किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अस्पताल में भर्ती मरीज को ऑनबेड ही दवा की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। इस दौरान उन्होंन सोनोग्राफी कक्ष का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now