डीग 20 जनवरी | जिला कलेक्टर उत्सव कौशल द्वारा सोमवार को डीग के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और आंगनवाड़ी वार्ड संख्या 5 का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान सभी कार्मिक उपस्थित पाए गए। विद्यालय परिसर एवं शौचालय में गंदगी पाई जाने पर संस्था प्रधान को विद्यालय में नियमित रूप से साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए गए। कक्षा अध्यापकों को निर्देशित किया गया कि वह कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए विशेष रूप से कार्य योजना तैयार कर उन्हें प्रभावी शिक्षण संपादित करें। वहीं विद्यालय के सौंदर्यीकरण एवं विकास के लिए भामाशाहों के सहयोग लिए जाने के निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही कौशल ने कक्षाओं में उपस्थित छात्राओं से अब तक कराए गए शिक्षण कार्य के बारे में पूछा और उपस्थित अध्यापकों को नियमित रूप से प्रभावी शिक्षण कार्य करवाए जाने एवं नियमित मूल्यांकन किए जाने के निर्देश दिए।
आंगनबाड़ी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई को लेकर नाराजगी जाहिर की और उपस्थित उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग डीग को आंगनबाड़ी केंद्र पर नियमित साफ सफाई कराई जाने के निर्देश दिए। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चों के लिए सर्दी के मौसम के मद्देनजर बैठक व्यवस्था के लिए भामाशाहों के सहयोग से उचित बैठक व्यवस्था किए जाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।