जिला कलक्टर ने किया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन का औचक निरीक्षण


सवाई माधोपुर, 13 फरवरी। जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने गुरूवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन का औचक निरीक्षण कर विद्यालय परिसर, कक्षा-कक्षों, लाईब्रेरी, मिड-डे मील आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने शिक्षकों से विद्यालय में संचालित शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर विद्यालय की प्राचार्या रेणु भास्कर को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने उपस्थित छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि आप सभी हमारे समाज का भविष्य हैं, और आपके उज्ज्वल कल के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण साधन है। बालिकाओं की शिक्षा अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि शिक्षित नारी एक परिवार, समाज और राष्ट्र की नींव को मजबूत बनाती है। आज विज्ञान, तकनीक, चिकित्सा, प्रशासन, व्यापार, कला और हर क्षेत्र में महिलाएँ आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान उन्होंने छात्राओं से लाईब्रेरी से प्राप्त होने वाली पुस्तकों की जानकारी लेते हुए पुस्तको से प्राप्त होने वाली नैतिक शिक्षा को जीवन में उतारने की बात कहीं। उन्होंने लाईब्रेरी का निरीक्षण कर लाईब्रेरी में उपस्थित बच्चों से संवाद करते हुए कविताएं भी सुनी।
मिड डे मील की जांची गुणवत्ता:- इस दौरान जिला कलक्टर ने मिड-डे मील के तहत बनाए गए भोजन की गुणवत्ता को चखकर जांचा। उन्होंने मिड-डे मील रसोई घर का निरीक्षण कर दाल, चावल, गंेहू, मसाले सहित अन्य खाद्य सामग्री की जांच करते हुए रसोई घर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now