जिला कलेक्टर ने राजकीय आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया


डीग, 21 मार्च। जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने गुरुवार को डीग के राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, टाइप वन का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर तहसीलदार डीग जुगीता मीणा उनके साथ थी।

निरीक्षण के दौरान श्रीमति भारद्वाज ने विद्यालय में साफ सफाई, आवासीय व्यवस्था, शिक्षा की गुणवत्ता, शयन कक्ष, किचन, बाथरूम, शौचालय तथा आवासीय परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जाएजा लिया। बता दे की बालिकाओं की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर द्वारा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुल 96 छात्राओं में से 20 छात्राएं छुट्टी पर थी। इस संबंध में श्रीमति भारद्वाज ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सपना गोयल से विस्तार से जानकारी ली। उन्होने आवासीय परिसर में उगाए गए सब्जियों, फूल-पौधे इत्यादि का भी अवलोकन किया एवं गार्डन को बेहतर ढंग से विकसित कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने मौके पर पहुंचे कर विद्यालय की कक्षाओं का निरीक्षण किया और छात्राओं से सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी एवं अन्य विषयों पर प्रश्न पूछे। उन्होंने एक छात्रा द्वारा सामान्य हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद ना कर पाने पर अंग्रेजी की शिक्षक को फटकार लगाई एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही कक्षा में पड़े कबाड़ को लेकर जिला कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की एवं स्टोर रूम के समान को उसके स्थान पर रखने को कहा। उन्होंने विद्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया एवं समय पर विद्यालय में आने के आवश्यक निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :  Sawai Madhopur : केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से महिला संगोष्ठी में योग का महत्व बताया तथा योगाभ्यास किया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now