जिला कलक्टर ने किया मास्टर आदित्येन्द्र विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण

Support us By Sharing

जिला कलक्टर ने किया मास्टर आदित्येन्द्र विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण

भरतपुर, 10 फरवरी। जिला कलक्टर लोकबंधु ने मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरतपुर का औचक निरीक्षण कर विद्यालय के नामांकन, शिक्षण सामग्री, उपस्थिति रजिस्टर, पेयजल, शौचालय एवं मिड-डे-मील के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। उन्होंने विद्यालय में संचालित विभिन्न संकायों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से संवाद कर शिक्षण व्यवस्था एवं सुविधाओं सम्बन्धित समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने करियर डे मेला, डायल फ्यूचर कार्यक्रम, उपचारात्मक शिक्षण, आईसीटी लैब, प्रयोगशाला उपकरणों, पुस्तकालय सुविधाओं, हार्ड डिस्क शिक्षण कंटेंट आदि का निरीक्षण कर बेहतर संचालन के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किये एवं महत्वपूर्ण सुझावों से अवगत कराया। जिला कलक्टर ने विद्यालय की प्रार्थना सभा, सूर्य नमस्कार अभ्यास का जायजा लिया एवं मतदाता साक्षरता क्लब के अंतर्गत सभी को मतदान की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर एडीपीसी समसा अनित शर्मा, प्राचार्य दिनेश सिंह, ईएलसी प्रभारी कविता फौजदार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।


Support us By Sharing