जिला कलेक्टर ने नगर निगम का किया आकस्मिक निरीक्षण

Support us By Sharing

जिला कलेक्टर ने नगर निगम का किया आकस्मिक निरीक्षण

भरतपुर 23 जनवरी। जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने नगर निगम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर लम्बित कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करने तथा नगर निगम में व्यक्तिगत लाभ के आवेदनों एवं प्राप्त प्रार्थना पत्रों को ऑनलाईन कर निस्तारण के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने नगर निगम के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया तथा लंबित कार्यों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कम्प्यूटर शाखा एवं विभागीय मापदण्डों के अनुसार ऑनलाईन पोर्टल पर प्राप्त जनसुविधाओं से संबंधित आवेदनों, व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं का पात्रता के आधार पर शीघ्र लाभ दिलवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यालय में जो भी आवेदन प्राप्त होते हों आवास पट्टा आवंटन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधी सभी आवेदनों को ऑनलाईन कर समय पर निस्तारित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजन के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने में समयबद्धता का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने जन्म मृत्यु पंजीयन शाखा, प्रस्थापन, विकास शाखा सहित विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण कर लंबित कार्यों, प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली तथा विभाग के कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

सफाई में सुधार के निर्देश

जिला कलक्टर ने शहनर में सफाई व्यवस्था के लिये किये जा रहे प्रबन्धों की जानकारी लेकर समय पर कचरा उठाव एवं घर घर कचरा संग्रहण का निरीक्षण करने के लिये अधिकारियों की टीम बनाकर सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहर में नाली, सफाई, कचरा उठाव जैसे कार्य समय पर किये जायें। जलभराव वाले स्थलों पर संशाधन लगाकर समस्या का स्थाई निराकरण करना सुनिश्चित करें।

समन्यवय समिति बनाई

जिला कलेक्टर ने शहर में चल रहे विकास कार्यों में आपसी समन्यवय तथा जन समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए अंतर विभागीय 11 सदस्यीय समिति के गठन के निर्देश भी दिए। जिसमें आयुक्त नगर निगम के नेतृत्व में नगर निगम, नगर विकास न्यास, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, आरयूआईडीपी, जल संशाधन विभाग, बीएसएनएल, डीओआईटी अधिकारी व अभियंता गण शामिल किए गए हैं।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त भावना शर्मा सहित नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!