पौधारोपण कर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान को सफल बनाने की कि अपील
गंगापुर, 25 जुलाई।पंकज शर्मा। जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने गुरुवार को वजीरपुर उपखण्ड की सेवा ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया|
जिला कलक्टर द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड, लैब, ओपीडी, लेबर रूम आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई, पेयजल, आधारभूत चिकित्सीय सुविधा, जांच उपकरणों की क्रियाशीलता आदि व्यवस्था की जायजा लिया गया| इस दौरान उन्होंंने चिकित्सालय स्थित वार्डों में जाकर पीड़ित मरीजों का हालचाल पूछा| साथ ही उनके परिजनों से अस्पताल में दिए जा रहे इलाज, मूलभूत चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों एवं नर्सिंग स्टाफ को निर्देशित किया कि वे संवेदनशीलता के साथ अस्पताल आए हुए रोगियों को समस्त जरूरी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराएं| उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश संबन्धित चिकित्सा अधिकारियों एवं नर्सिंग स्टाफ को दिये| इस दौरान जिला कलक्टर ने पीएचसी परिसर में पौधारोपण कर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान को जिले में सफल बनाने की अपील की। निरीक्षण के दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ. अफजल सहित अन्य संबन्धित चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग स्टाफ आदि मौजूद रहा|