नादौती 30 सितम्बर। जिला कलक्टर गंगापुर सिटी डॉ. गौरव सैनी ने सोमवार को गुढ़ाचन्द्रजी से नादौती तक संचालित स्टेट हाइवे 25 का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने सड़क की वस्तुस्थिति का जमीनी स्तर पर जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने बताया कि नादौती से गुढ़ाचन्द्रजी तक संचालित स्टेट हाइवे 25 डिफेक्ट लाइबिलिटी अवधि (डीएलपी) में है। उन्होंने बताया कि डब्ल्यूपीएम का कार्य करवा दिया गया है और रोड के डामरीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के लिए सार्वजनिक निर्माण के अधीक्षण अभियन्ता जयलाल मीना एवं सम्बंधित सहायक अभियन्ता को प्रदान किये। जिससे रोड सेफ और राहगीरों के आवागमन के लिए सुविधाजनक हो सके। साथ ही संवेदकों के माध्यम से डिफेक्ट लाइबिलिटी अवधि में आने वाली शेष सडकों की निर्धारित मानकों के अनुसार सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। जो संवेदक निर्देशों के बावजूद डिफेक्ट लाइबिलिटी अवधि में आने वाले रोड़ की मरम्मत नहीं करवा रहे हैं तो नियमानुसार नोटिस देकर उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही सुनिश्चित करें।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।