जिला कलक्टर ने बुचौलाई में उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्नपूर्णा रसोई का किया औचक निरीक्षण

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी, 17 अक्तूबर 2024 ।जिला कलक्टर ने डॉ. गौरव सैनी ने गुरुवार को बुचौलाई में उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया|

जिला कलक्टर द्वारा उप-स्वास्थ्य केंद्र में कार्मिकों की उपस्थिति, वार्ड, लैब, ओपीडी, आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई, पेयजल, आधारभूत चिकित्सीय सुविधा, जांच उपकरणों की क्रियाशीलता आदि व्यवस्था की जायजा लिया गया| साथ ही कार्मिकों को राज्य सरकार की मंशानुरूप गुड गवर्नेंस के सिद्धांतो के अनुरूप नियमित रूप से समय पर कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों के निर्वहन के निर्देश प्रदान किये| इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय स्थित वार्डों में जाकर पीड़ित मरीजों का हालचाल पूछा| साथ ही उनके परिजनों से अस्पताल में दिए जा रहे इलाज, मूलभूत चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने उप-स्वास्थ्य केंद्र में चलाये जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम का जायजा लिया और प्रगति की समीक्षा की| साथ ही टीकों के संधारण एवं टीकाकरण के दौरान सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए|

जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों एवं नर्सिंग स्टाफ को निर्देशित किया कि वे संवेदनशीलता के साथ अस्पताल आए हुए रोगियों को समस्त जरूरी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराएं| उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश संबन्धित चिकित्सा अधिकारियों एवं नर्सिंग स्टाफ को दिये|

निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी विक्रम सिंह गुर्जर सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग स्टाफ आदि मौजूद रहा|

यहाँ भी किया निरीक्षण
जिला कलक्टर बुचौलाई में आंगनबाड़ी केन्द्र का भी औचक निरिक्षण किया| निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने बच्चों के पोषाहार का संवेदनशीलता के साथ ध्यान रखने को कहा| साथ ही पोषण ट्रेकर एवं पोषण रजिस्टर में पोषाहार से संबन्धित एंट्री भी ध्यान से दर्ज करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिये| इस दौरान जिला कलक्टर ने पोषाहार के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले गैस चूल्हे, बर्तन, साफ-सफाई, खाद्य सामग्री आदि की गुणवत्ता की जाँच की | वहीं 3 से 6 वर्ष के बच्चों की गुणवत्तापूर्ण प्री-स्कूल शिक्षा के आदेश भी संबन्धित अधिकारियों को प्रदान किए|

इस दौरान तलावड़ा के तहसीलदार कमल पचौरी सहित अन्य राजस्व अधिकारी, कार्मिक एवं आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं लाभार्थी बच्चे उपस्थित रहे|


Support us By Sharing