अंतिम मील कनेक्टिविटी के साथ शत् प्रतिशत जलापूर्ति ही जल जीवन मिशन का लक्ष्य- जिला कलक्टर
गंगापुर सिटी, 07 फरवरी | जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने बुधवार को जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पेयजल योजना से संबन्धित कार्यों की गुणवत्ता को जमीनी स्तर पर जाँचने के लिए चूली में औचक निरीक्षण किया| साथ ही जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के वृत कार्यालय में अधीक्षण अभियंता रामनिवास मीणा एवं अधिशासी अभियंता रामकेश मीणा के साथ समीक्षा बैठक की| जिसमें उन्होंने जल जीवन मिशन एवं अन्य विभागीय योजनाओं की जिले में प्रगति का विस्तृत ब्योरा लिया|
जिला कलक्टर ने बताया कि जल जीवन मिशन का लक्ष्य अंतिम मील कनेक्टिविटी के साथ शत्-प्रतिशत पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना है| निरीक्षण का उद्देश्य उक्त योजना के अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का जमीनी स्तर पर जाँच कर सुनिश्चित करना है कि समस्त कार्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप ही क्रियान्वित किए जाएँ|
उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके द्वारा 100 किलो लीटर की उच्च जलाशय क्षमता से संबन्धित कार्ययोजना के अंतर्गत डाली जा रही एच.डी.पी.ई. की पाइप लाइनों की गहराई एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच की गई जिसे विभागीय मापदंड अनुसार पाया गया|
निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करें कि जल जीवन मिशन में शेष रहे निर्माण कार्यों को निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप तय समय में पूर्ण करवाया जाए| साथ ही नियमित रूप से निर्धारित समय के अनुसार आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु प्रतिदिन जनसुनवाई करना सुनिश्चित करें| वहीं जनसुनवाई हेतु निर्धारित समय का पट्टिका पर उल्लेख करवाकर आमजन की सुविधा हेतु कार्यालय के बाहर नाम-पट्टिका के नीचे चस्पा कर दिया जाए और सम्पर्क पोर्टल व जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों का नियमित निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए|
इस अवसर पर कनिष्ठ अभियन्ता पवन सैनी सहित ठेकेदार प्रतिनिधि एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे|