जिला कलक्टर ने किया सतर्कता दल का औचक निरीक्षण


जिला कलक्टर ने किया सतर्कता दल का औचक निरीक्षण

गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। 28 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं भयमुक्त सुनिश्चित कराने हेतु जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने शनिवार को सतर्कता दल की मुस्तैदी एवं उनके द्वारा चलाए जा रहे सघन तलाशी अभियानों जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया  की जमीनी स्तर पर क्रियान्विति जांचने के उद्देश्य से औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सदर थाना क्षेत्र एवं बामनवास क्षेत्र में संचालित सतर्कता दलों का निरीक्षण किया गया।

जिला कलक्टर ने बताया कि सतर्कता दलों के निरीक्षण का उद्देश्य सतर्कता दलों की राउंड द क्लॉक सक्रियता सुनिश्चित करना है ताकि जिले में प्रतिबंधित मादक पदार्थ, कैश एवं फ्रीबीज के प्रवेश व परिवहन रोका जा सके और तलाशी के दौरान पाए जाने की स्थिति में त्वरित कार्यवाही कर इन्हें जब्त भी किया जा सके जिससे आमजन भयमुक्त एवं प्रलोभन रहित होकर स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। साथ ही उन्होंने सतर्कता दल के अधिकारियों को 24X7 सक्रिय रहते हुए संयुक्त सघन तलाशी अभियान, चौकस गश्त, औचक छापेमारी एवं धरपकड़ आदि जारी रखकर प्रतिबंधित सामग्रियों को किसी भी परिस्थिति में जिले में अथवा जिले के बाहर से प्रवेश या उपलब्ध नहीं होने देने के सख्त निर्देश दिये| उन्होंने निर्देशित किया कि उक्त सघन तलाशी अभियानों के दौरान अगर इनकी बरामदगी होती है तो दोषी अथवा दोषियों के विरुद्ध उचित धाराओं में नियमानुसार कार्यवाही कर कठोरत्तम दण्ड सुनिश्चित किया जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now