जिला स्तरीय नार्काे को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर, 7 अप्रैल। जिला स्तरीय नार्काे को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता एवं जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता की उपस्थिति में सोमवार को कलक्टर कक्ष में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जिले में नशावृत्ति से संबंधित अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा, पुलिस एवं सोशल जस्टिस विभाग के अधिकारियों को नशामुक्ति हेतु ब्लॉकवार शिविर का आयोजन करने, मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयों को जब्त करने तथा क्षेत्र में नशे के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए व्यापक कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिले के समस्त स्कूलों में नशावृत्ति के खिलाफ व्यापक प्रचार प्रसार करने और नशा मुक्त अभियान में आमजन की सहभागिता और जागरूकता बढ़ाने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि जिले में नशे के आधि व्यक्तियों का फील्ड स्तरीय कर्मचारियों द्वारा चिह्निकरण के बाद मनोचिकित्सक द्वारा काउंसलिंग करवाई जाए। नशा छोड़ने के लिये आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ नशा छोड़ने वालों का नियमित रूप से फॉलोअप किया जाए। उन्होंने बताया कि किसी भी जानकारी, सूचना के लिए नशा मुक्ति को लेकर बने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 07462 – 222999 पर संपर्क किया जा सकता है।
बैठक के दौरान उन्होंने गंगापुर सिटी चिकित्सालय के नशा मुक्ति वार्ड में साइकाइट्रिक चिकित्सक की नियुक्ति करवाने एवं जिले में डी-एडिक्शन सेंटर प्रारम्भ करवाने के लिए विभागीय पत्र लिखकर सरकार को भिजवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने औषधि नियंत्रक अधिकारी सिन्धु शर्मा को निर्देश दिए कि मेडिकल स्टोर्स पर प्रतिबंधित घटक दवाओं की बिक्री न हो, इसके लिये विभाग द्वारा नियमित रूप से औचक कार्यवाही की जाये। उन्होंने जिले में ट्रामाडोल, कोडिन आधारित खांसी की दवाई जैसे साइकोट्रोपिक पदार्थ की अवैध खपत, भांग के वैध ठेकों पर संचालित अवैध गतिविधियों पर रोकथाम लगाने के निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में नशा मुक्ति को लेकर लघु नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ-साथ मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करवाया जाए। विद्यार्थियों को नशा ना करने की शपथ दिलाई जाए। प्रत्येक गांव में जागरूकता समूह का गठन कर गांवों में समय-समय पर नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाए जाए। साथ ही उन्होंने एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के निर्देश प्रदान किए।
बैठक में उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मीना आर्य, मनोचिकित्सक डॉ. गौरव चन्द्रवंशी, एसएचओं आबकारी सुरेश यादव, सीजीएसटी अधीक्षक अभिषेक शर्मा, सहायक निदेशक कालूराम बैरवा, एएसआई तपस्या योगी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।