जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

Support us By Sharing

जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

गंगापुर सिटी, 24 जनवरी। जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने बुधवार को राजकीय चिकित्सालय गंगापुर सिटी का औचक निरीक्षण किया| निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने लैब, ब्लड बैंक, सोनोग्राफी कक्ष, समस्त वार्ड व ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, एक्स-रे कक्ष, अटल उद्यान एवं स्वामी विवेकानंद उद्यान आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई, पेयजल, आधारभूत चिकित्सीय सुविधा, जांच उपकरणों की क्रियाशीलता, जनकल्याणकारी योजनाओं की पात्रता व लाभार्थी सूची एवं निशुल्क दवा वितरण आदि व्यवस्था की गहनता से जांच की| इस दौरान जिला कलक्टर ने चिकित्सालय स्थित वार्डों में जाकर पीड़ित मरीजों का कुशलक्षेम पूछा एवं उनके परिजनों से अस्पताल में दिए जा रहे इलाज, मूलभूत चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही जिनकी जांच रिपोर्ट नहीं मिली मौके पर ही उनकी जांच करवाकर संबन्धित दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट संलग्न करवाई|
मरीजों के हाल जानते जिला कलेक्टर डॉ. गौरव सैनी
जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों एवं नर्सिंग स्टाफ को निर्देशित किया कि वे सक्रिय रहकर संवेदनशीलता के साथ अस्पताल आए हुए रोगियों को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएं| साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के पात्रजनों को संबन्धित स्वस्थ्य योजनाओं जैसे पीएम आयुष्मान भारत योजना व पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना आदि के माध्यम से अधिक से अधिक लाभान्वित करें| वहीं आयुष्मान भारत योजना के काउंटर अथवा पटल पर स्वास्थ्य योजना से संबन्धित पात्रता की श्रेणियों की सूची चस्पा की जाए|
जिला कलक्टर ने साफ-सफाई की व्यवस्था को बड़ी गंभीरता से लिया और दंत चिकित्सा ओपीडी सहित कुछ स्थानों पर सफाई व्यवस्था माकूल नहीं मिलने पर उसे सुधारने के निर्देश दिये| साथ ही शिशु वार्ड का निरीक्षण करते हुए वार्ड में बच्चों से संबन्धित रंग-बिरंगी वॉल पेंटिंग्स की उन्होंने सराहना की|
निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबन्धित चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग स्टाफ आदि मौजूद रहा|

Support us By Sharing
error: Content is protected !!