जिला कलक्टर ने किया केन्द्रीय कारागृह भरतपुर का वार्षिक निरीक्षण


उद्योगशाला में बंदियों द्वारा निर्मित फिनाईल उद्योग का फीता काटकर किया शुभारम्भ

भरतपुर, 11 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. अमित कुमार यादव ने मंगलवार को केन्द्रीय कारागृह भरतपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने केन्द्रीय कारागृह में संचालित उद्योगशाला में बंदियों द्वारा निर्मित फिनाईल उद्योग का फीता काटकर फिनाईल उत्पादन शुभारम्भ किया।
जिला कलक्टर ने कारागृह में बंदियान लंगर का भी निरीक्षण किया गया तथा भोजन की गुणवत्ता परखी। कारागृह में चलाया जा रहे साक्षरता अभियान में असाक्षर बंदियान बैरिक्स में भी निरीक्षण किया गया। बंदियान की साक्षर प्रणाली की उल्लेखनीय पहल की प्रशंषा की तथा कारागृह की सुरक्षा व्यवस्था अच्छी पायी गई।
केन्द्रीय कारागृह अधीक्षक ने बताया कि फिनाईल का 4 फ्लेवर में उत्पादन प्रारम्भ किया गया। फिनाईल का फ्लेवर क्रमशः सफेद, गुलाब, मोंगरा एवं चन्दन में उपलब्ध रहेगा जिसका उपयोग प्रतिदिन ऑफिस-घरों में सफाई हेतु लिया जा सकेगा। फिनाईल वितरण भरतपुर मण्डल की अधीनस्थ सभी कारागृहों में आपूर्ति की जावेगी तथा आम नागरिकों को भी उचित दरों पर उपलब्ध कराई जावेगी। उन्होंने बताया कि कारागृह में बंदियान उपयोगार्थ हेतु चप्पल उद्योग की 2 यूनिट स्थापित की गई है। बंदियान चप्पल प्रशिक्षण हेतु इस कारागृह के 05 बंदियों को केन्द्रीय कारागृह अजमेर भिजवाया जाकर चप्पल उत्पादन किया जावेगा।
इस दौरान निरीक्षण में परमजीत सिंह सिद्ध अधीक्षक, विजय सिंह जेलर, मुकेश मीणा जेलर, सतेन्द्र सिंह उप जेलर, रूपसिंह उप जेलर, महेश कुमार प्रजापत, संजीव कुमार, श्यामासुन्दर नापित भी मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now