मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप उपलब्द कराएं हर जरूरतमंद को पौष्टिक भोजन
अन्नपूर्णा रसोई बन रही है हर जरूरतमंद के लिए वरदान-जिला कलक्टर
गंगापुर सिटी/टोडाभीम, 04 नवम्बर 2024 | जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने सोमवार को टोडाभीम में श्री अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया |
जिला कलक्टर ने बताया कि जरूरतमंद लाभार्थियों को माननीय मुख्यमन्त्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप श्री अन्नपूर्णा योजना के तहत मिलने वाली स्वास्थ्यवर्धक पौष्टिक भोजन से सुसज्जित थाली सम्मान के साथ मात्र 8 रुपये में उपलब्ध कराई जाती है। जिसकी कुल लागत 30 रुपए प्रति थाली होती है, जिसमें से 22 रुपये प्रति थाली सरकार की ओर से वहन किए जाते हैं और अनुदान के रूप में प्रदान किए जाते हैं| उन्होंने बताया कि श्री अन्नपूर्णा रसोई हर जरूरतमंद के लिए वरदान बन रहीं हैं| श्री अन्नपूर्णा रसोई संचालक भी मानवीय दृष्टिकोण को अपनाते हुए राज्य सरकार के निर्धारित मानको के अनुसार रसोई संचालित करना सुनिश्चित करें| जिससे इन रसोइयों में आने वाले किसी भी जरूरतमंद लाभार्थी को भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे पौष्टिक भोजन को प्राप्त करने से वंचित नहीं रहना पड़े|
इस दौरान जिला कलक्टर ने अन्नपूर्णा रसोई में टोकन व्यवस्थाओं का जायजा लिया| लाभार्थियों से संवाद कर भोजन व्यवस्था पर उनकी प्रतिक्रिया जानी| वहीं रसोई परिसर को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखकर राज्य सरकार के निर्धारित मानकों के अनुसार रसोई संचालित करने के निर्देश संचालक को दिए गए। साथ ही रसोई में रखे आटे तथा मसालों आदि खाद्य सामग्री को गुणवत्ता की भी जांच की|
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी पूजा मीना, तहसीलदार हरकेश मीना सहित अन्य कार्मिक, रसोई संचालक एवं लाभार्थी उपस्थित रहे|


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।