जिला कलक्टर ने किया उपतहसील गुढ़ाचन्द्र जी का औचक निरीक्षण
गंगापुर सिटी, 22 फरवरी | जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने गुरुवार को गुढ़ाचन्द्रजी में उप तहसील का औचक निरीक्षण किया| निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने उप तहसील गुढ़ाचन्द्रजी में सम्मिलित भू-अभिलेख निरीक्षक वृत, पतवार मण्डल एवं राजस्व ग्रामों, कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों, स्वीकृत एवं कार्यरत पदों की वर्तमान स्थिति का विस्तृत ब्यौरा लिया वहीं पूर्व निरीक्षण की पालना रिपोर्ट, भू-अभिलेख एवं राजस्व से संबन्धित समस्त दस्तावेजों की गहनता से जांच की|
जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी शिवराज मीना को निर्देशित करते हुए कहा कि उप तहसील कार्यालय हेतु आवश्यक भूमि का नियमानुसार जल्द से जल्द आवंटन कर नए कार्यालय के निर्माण की अग्रिम कार्यवाही सभी स्तरों पर सुनिश्चित की जाए| साथ ही उप तहसील में शेष रहे गैर खातेदारी से खातेदारी, सीमा ज्ञान, धारा 91, सहित भू राजस्व, नामांतरण आदि से संबन्धित लम्बित प्रकरणों का शीघ्र गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए| वहीं जनसुनवाई एवं संपर्क पोर्टल पर प्राप्त भू-राजस्व से संबन्धित परिवादों का भी गुणवत्तापूर्ण ढंग से नियमित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए| इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी एवं नायब तहसीलदार मुकेश कुमार मीना सहित अन्य भू-राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे|
यहाँ भी किया निरीक्षण
जिला कलक्टर ने उप-कोष कार्यालय गुढ़ाचन्द्रजी, ग्राम पंचायत कार्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी रिएक्शन किया|
उप-कोष कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेवेन्यू टिकट, कॉपिंग टिकट, स्टाम्प, अंकेक्षण रिपोर्ट आदि से संबन्धित समस्त दस्तावेजों की जांच की| साथ ही महालेखाकार अंकेक्षण प्रतिवेदनों की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और बकाया आक्षेपों की शीघ्र पूर्ति के निर्देश दिये| वहीं कार्ययोजना बनाकर उप-कोष कार्यालय में स्ट्रॉंग निर्माण के निर्देश उप कोषाधिकारी को दिये|
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने मिड डे मील के रसोई घर की जर्जर स्थिति को देखते हुए उसे वैकल्पिक सुव्यवस्थित स्थान पर संचालित करने के निर्देश दिये| वहीं विद्यालय परिसर में मौजूद जर्जर ढांचों की मरम्मत अथवा कार्ययोजना बनाकर पुनर्निर्माण के निर्देश प्रधानाचार्य को दिये|