जिला कलेक्टर डाक्टर खुशाल यादव ने पदभार संभाला


जिला कलेक्टर डाक्टर खुशाल यादव ने पदभार संभाला

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर के नवनियुक्त जिला कलेक्टर डाक्टर खुशाल यादव ने सोमवार को पूर्व जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला से पदभार संभाला इस दौरान जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला को संस्कृत शिक्षा विभाग आयुक्त जयपुर के पद पर स्थानांतरण होने पर उन्हें अधिकारी व कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। नवनियुक्त जिला कलेक्टर डॉक्टर खुशाल यादव ने पदभार संभालने के बाद उपस्थित अधिकारी व पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि सवाई माधोपुर जिला भगवान त्रिनेत्र गणेश मंदिर व टाइगर नेशनल पार्क होने की वजह से विश्व प्रसिद्ध है एवं हजारों लोगों के लिए रोजगार का भी माध्यम है पहली प्राथमिकता केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना रहेगा एवं स्थानीय निवासियों की आर्थिक प्रगति के प्रयास भी निरंतर किए जाते रहेंगे। आयोजित कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, सभी विभागों के अधिकारी व पत्रकार उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now