सौहार्द एवं शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने के लिए की अपील
गंगापुर सिटी, 24 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने जिलेवासियों को होली एवं धुलण्डी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही सौहार्द एवं शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील भी की। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि यह त्यौहार आपसी भाईचारे एवं प्रेम से मनाए जाने वाला त्यौहार है इन्हें जिलेवासी पूर्ण हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। इन त्यौहारों पर शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे इसके लिए उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को सजग रहकर उनके क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने रात्रि 10 बजे के बाद डीजे संचालन पर रोक के निर्देशों की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर शराब आदि का सेवन एवं जुआ खेलने जैसी प्रतिबन्धित गतिविधियां पाए जाने पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिए।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।