जागरूकता रथ द्वितीय को जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जनकल्याणकारी योजनाओं का जन-जन तक करेंगे प्रचार
गंगापुर सिटी, 10 सितम्बर। राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं का जिले में जन-जन तक व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा संचालित जागरूकता रथ द्वितीय (एलईडी मोबाइल वैन 2) को जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिला कलक्टर ने बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय द्वारा जिले में जन कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एक और जागरूकता रथ भिजवाया गया है। इससे पहले भी एक जागरूकता रथ 28 अगस्त को रवाना किया जा चुका है जिसके द्वारा जिले में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना सहित राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ये दोनो जागरूकता रथ एलईडी के माध्यम से शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आमजन को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना ने बताया कि उक्त जागरूकता रथ प्रतिदिन दो ग्राम पंचायतों पर न्यूनतम दो-दो घंटे का शो आयोजित करेगा जिसमें चल-चित्रों के माध्यम से आमजन को राज्य सरकार की इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ, पात्रता एवं आवेदन की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा।
इस दौरान सहायक जनसम्पर्क अधिकारी दीपक चक्रवर्ती उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।