Advertisement

जिला कलक्टर ने अन्तरा-राज्यीय कृषक भ्रमण दल को दिखाई हरी झण्ड़ी

जिला कलक्टर ने अन्तरा-राज्यीय कृषक भ्रमण दल को दिखाई हरी झण्ड़ी

सवाई माधोपुर, 1 जनवरी। आत्मा योजनान्तर्गत पांच दिवसीय अन्तरा-राज्यीय कृषक भ्रमण को जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने बुधवार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) अमर सिंह ने बताया कि कृषक भ्रमण 1 जनवरी से 5 जनवरी, 2025 तक भ्रमण पर रहेगा। जिसमें 50 किसानों को केंद्रीय भेड़ व ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर टोंक, अमरूद उत्कृष्टता केंद्र देवड़ाबास टोंक, केंद्रीय बीज मसाला अनुसंधान संस्थान तबीजी अजमेर, कृषि विज्ञान केंद्र अजमेर, राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान दुर्गापुरा जयपुर आदि स्थानो का भ्रमण कराया जाएगा।
उप परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. अनुपम गोयल ने बताया है कि जिले के कृषक इस भ्रमण से भेड व ऊन पालन के साथ-साथ खेती और बागवानी की नई तकनीक सीखेंगे। इस भ्रमण के प्रभारी मधुसूदन चौधरी व सहप्रभारी वेदराही प्रसाद बैरवा रहेंगे।
इस मौके पर संयुक्त निदेशक कृषि रामराज मीणा, उपनिदेशक उद्यान सीओई, लखपत लाल मीना, सहायक निदेशक कृषि खेमराज मीना, कृषि अधिकारी राजाराम शर्मा, किशनलाल गुर्जर, बृजेश कुमार मीना आदि अधिकारी उपस्थित रहे।