सवाई माधोपुर, 1 जनवरी। आत्मा योजनान्तर्गत पांच दिवसीय अन्तरा-राज्यीय कृषक भ्रमण को जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने बुधवार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) अमर सिंह ने बताया कि कृषक भ्रमण 1 जनवरी से 5 जनवरी, 2025 तक भ्रमण पर रहेगा। जिसमें 50 किसानों को केंद्रीय भेड़ व ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर टोंक, अमरूद उत्कृष्टता केंद्र देवड़ाबास टोंक, केंद्रीय बीज मसाला अनुसंधान संस्थान तबीजी अजमेर, कृषि विज्ञान केंद्र अजमेर, राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान दुर्गापुरा जयपुर आदि स्थानो का भ्रमण कराया जाएगा।
उप परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. अनुपम गोयल ने बताया है कि जिले के कृषक इस भ्रमण से भेड व ऊन पालन के साथ-साथ खेती और बागवानी की नई तकनीक सीखेंगे। इस भ्रमण के प्रभारी मधुसूदन चौधरी व सहप्रभारी वेदराही प्रसाद बैरवा रहेंगे।
इस मौके पर संयुक्त निदेशक कृषि रामराज मीणा, उपनिदेशक उद्यान सीओई, लखपत लाल मीना, सहायक निदेशक कृषि खेमराज मीना, कृषि अधिकारी राजाराम शर्मा, किशनलाल गुर्जर, बृजेश कुमार मीना आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।