जिला कलेक्टर ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरी झंडी दिखाकर किया एलईडी वैन को रवाना


वैन के माध्यम से आमजन को पर्यावरण के संबंध में किया जाएगा जागरूक; वन जल अमृत अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया

डीग, 05 जून। जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए हरी झंडी दिखाकर एलईडी वैन को रवाना किया एवं जिले वासियों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करने हेतु वृक्षारोपण भी किया।

5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पूरे राज्य में मनाया जा रहा है। जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि बढ़ते तापमान को काबू करने के लिए एवं प्रदूषण नियंत्रण करने हेतु डीग के अलग अलग जगहों पर एलईडी वैन के माध्यम से जिलेवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जायेगा। मोबाइल वैन कलेक्ट्रेट से रवाना होकर बस स्टैंड से होते हुए डीग महल पहुंचेगी। इसके पश्चात मुख्य बाजार में प्रचार प्रसार करते हुए सीएनजी पेट्रोल पम्प के आस पास प्रचार किया जायेगा। इस अवसर पर पॉलिथीन बैग की रोकथाम हेतु श्रीमति भारद्वाज द्वारा कॉटन बैग्स का वितरण किया गया एवं कलेक्ट्रेट परिसर में वन जल अमृत अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। स्टोन क्रेशर संगठन द्वारा तहसील पहाड़ी में भी वृक्षारोपण किया गया है।

यह भी पढ़ें :  टैंकरों से पानी भरवाने को मजबूर वार्डवासी

श्रीमति भारद्वाज ने बताया कि पर्यावरण के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करके प्रकृति के लाभ को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जा सकता है। पर्यावरण दिवस भी इसी उद्देश्य के साथ बनाया जा रहा हैं। उन्होंने समस्त जिलेवासियों से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आह्वान किया है की वे पर्यावरण संरक्षण की ओर पहल करके पर्यावरण सुरक्षा की जिम्मेदारी ले एवं प्रकृति के प्रति अपने दायित्व को निभाए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर संतोष मीणा, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी उमेश कुमार, उपखंड अधिकारी डीग रवि गोयल, तहसीलदार जुगीता मीना, विकास अधिकारी आरती गुप्ता सहित अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now