सवाई माधोपुर, 1 मई। आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान के उद्देश्य से जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मलारना डंूगर एवं ग्राम पंचायत भूखा में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग नियमित रूप से जनसुनवाई करते हुए आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समयावधि में निस्तारण करें कोई भी प्रकरण जनसुनवाई में बार-बार नहीं आये।
इस दौरान जॉब कार्ड बनवाने, जन्म प्रमाण पत्र बनवाने, पेयजल आपूर्ति करवाने, अतिक्रमण हटवाने, पानी के लीकेज सही करवाने आदि प्रकरण प्राप्त हुए इस पर कलक्टर ने प्रकरणों की जांच कर निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए।
इस दौरान परिवादी जितेन्द्र सैनी द्वारा पुराने थाने के पास स्थित हैण्डपम्प सहीं करवाने की मांग की इस पर कलक्टर ने दूरभाष पर ही अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भगवान सहाय मीणा को जल्द से जल्द हैण्डपम्प सही करवाकर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने उपस्थित ग्राम सेवक से मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यो की जानकारी लेकर मनरेगा में कार्य करने के इच्छुक ग्रामीणों को फॉर्म भरवाकर कार्य दिलवाने एवं ऑनलाईन एप के संबंध में आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी से विद्युत आपूर्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त कर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरन्त अवगत करवाने के साथ-साथ लंबित कृषि कनेक्शनों का शीघ्र निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत भूखा में जनसुनवाई का आयोजन कर ग्रामीणों द्वारा गीताराम के घर के समीप स्थित हैण्डपम्प के पाइप बदलवाने की शिकायत पर 15-20 दिन बाद भी समाधान नही होने पर ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायक दिनेश को नोटिस जारी करने के निर्देश विकास अधिकारी मलारना डूंगर नरेन्द्र मीणा को दिए। साथ ही उन्होंने एसडीएम मलारना डूंगर ज्योत्सना ख्ेाड़ा एवं विकास अधिकारी को पेयजल आपूर्ति के संबंध में तत्काल समाधान करवाने के निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान तहसीलदार संतोष कुमार शर्मा, मलारना डूंगर सरपंच जाहिद खान, एसएचओं जितेन्द्र सोलंकी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।