किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस
डीग 22 जनवरी – बुधवार को गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान 26 जनवरी 2025 को किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लासपूर्वक आयोजित होगा। बैठक में उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण एवं मार्च पास्ट की सलामी ली जायेगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया जायेगा।और आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन होगा।तथा वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां प्रदर्शित की जायेंगी। कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों, शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम एवं 26 जनवरी के मुख्य समारोह में शहर के सभी अधिकारी व कर्मचारी आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे। समस्त कार्यालयों में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। इसके पश्चात सभी कार्मिक मुख्य समारोह में सम्मिलित होंगे। समारोह स्थल पर साफ-सफाई के अलावा पेयजल, आवागमन इत्यादि व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।
खिलाड़ियों के चयन और अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संस्थाओं के सम्मान हेतु चयन कमेटी द्वारा किया जायेगा। कमेटियों द्वारा उन खिलाड़ियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और संस्थाओं का चयन किया जायेगा, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में विशेष उल्लेखनीय कार्य किये हों। परेड, पीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया जायेगा।
इस अवसर पर एडीएम संतोष कुमार मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मोहन सिंह,आयुक्त नगर परिषद कुलदीप सिंह, उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ भावना यादव, उपनिदेशक आईसीडीएस अर्चना पीपल, उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग विकास शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय सिंघल मौजूद थे।