दशहरा मेले में जिला कलक्टर ने दिया भयमुक्त मतदान का संदेश


दशहरा मेले में जिला कलक्टर ने दिया भयमुक्त मतदान का संदेश

स्वीप प्रदर्शिनी एवं गतिविधियों के माध्यम से आमजन को किया गया जागरूक

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 24 अक्टूबर। जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में अच्छाई की बुराई पर विजय के पर्व विजयदशमी के उपलक्ष में मंगलवार को आयोजित किया गया मेला बड़े धूमधाम से मनाया गया। मेले में जिला कलक्टर के निर्देशन में संचालित स्वीप गतिविधियों एवं प्रदर्शिनी के माध्यम से आमजन को जागरूक कर भयमुक्त मतदान का संदेश दिया गया।

इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा सी–विजिल (cVIGIL), सक्षम, के.वाई.सी. एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करवाकर इनके उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही उन्होंने 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं, 40% से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को होम वोटिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाने वाली पहल के बारे में भी आमजन को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान विकास अधिकारी अनिता मीना ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान विधानसभा चुनावों में मतदान के दौरान उम्मीदवारों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए ई.वी.एम. बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों के फोटो प्रदर्शित करने के प्रावधान के बारे में भी बताया।

इस दौरान स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता शपथ, नारा लेखन, नाट्य मंचन, प्रदर्शिनी आदि गतिविधियां संचालित की गईं।

यह भी पढ़ें :  शहीद राजा हसन खां मेवाती का जन जागरण समिति ने बलिदान दिवस मनाया

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) राधेश्याम मीणा, पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई, सहायक निर्वाचन अधिकारी सीमा घुणावत सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं रोवर लीडर चौखे लाल सहित स्काउट गाइड के स्वयं सेवक आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now