जिला कलक्टर ने वीसी के माध्यम से सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
बजट घोषणाओं की पेडेन्सी शून्य करें: जिला कलक्टर
सवाई माधोपुर, 4 जुलाई। मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं एवं आगामी मानसून के संबंध में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष से जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक ली।
वर्चुअल बैठक में जिला कलक्टर ने जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को विधानसभावार निरीक्षण कर मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की पेंडेन्सी शून्य करने के लिए उनके विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो को चिन्हित कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को जिले से संबंधित शेष बजट घोषणाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके विभाग द्वारा किए जा रहे व पूर्ण हो चुके कार्यो का विस्तृत नोट बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने वाले विभागीय अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला कलक्टर ने विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगरीय निकाय तथा मेडिकल विभाग को गत वर्ष मानसून के दौरान हुई अतिवृष्टि के मध्यनजर मानसून के दौरान किसी भी प्रकार की सम्भावित आपदा से निपटने के लिए तत्पर रहने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को सड़कों पर हो रहे गड्ढ़ो को भरवाने के निर्देश दिए ताकि मानसून के दौरान गड्ढ़ो में पानी भरने के कारण किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं घटें।
जिला कलक्टर ने बिजली, पानी एवं सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की सुनिश्चितता करने व बारिश से मौसम में होने वाली परेशानियों को त्वरित समाधान करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को 24 घण्टे सक्रिय रहकर कार्य करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जिलेभर में रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाने तथा फोगिंग करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि इंदिरा रसोईयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए ताकि आने वाले आगन्तुकों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सकें। उन्होंने इंदिरा रसोईयों में बिजली, पानी एवं अन्य मूलभूत आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारियों को बुआई के समय बढ़ रहे भूमि संबंधी विवादों का निस्तारण प्राथमिक स्तर पर राजस्व विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया जाए ताकि परिवादियों को आपसी झगड़े से बचाया जा सके। साथ ही उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को एक सप्ताह में निस्तारित करवाने के निर्देश प्रदान किए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, एसडीएम कपिल शर्मा सहित विशेषाधिकारी गंगापुर सिटी अंजली राजोरिया, समस्त उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.