जिला कलक्टर ने रामड़ी में रात्रि चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं, दिए त्वरित समाधान के निर्देश


सवाई माधोपुर, 16 मई। आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में गुरूवार को पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत रामड़ी के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ।
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को बिजली ट्रिपिंग की समस्या से अवगत कराते हुए स्थाई समाधान की मांग की इस पर कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग बीएल मीणा को बिजली ट्रिपिंग की समस्या का शीघ्र समाधान कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। वहीं परिवादी प्रेमराज मीणा ने विद्युत कनेक्शन करवाने की गुहार लगाई इस पर उन्होंने अधीक्षण अभियंता को परिवादी से प्रार्थना पत्र लेकर शीघ्र कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए। परिवादी रामरूप मीणा ने ग्राम पंचायत में पेयजल किल्लत की समस्या से अवगत कराते हुए पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान करवाने का आग्रह किया इस पर उन्होंने अधीक्षण अभियंता बी.एस. मीना को मौका निरीक्षण कर दो दिन में पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने और ग्राम पंचायत में निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने के निर्देश प्रदान किए। इसके साथ ही उन्होंने गांव में सरकारी ट्यूबवेल एवं हैण्डपम्पों को दबंगों के कब्जों से मुक्त करवाने के निर्देश ग्राम पंचायत सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी को दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने ग्राम खेड़ली कलां के आंगनबाड़ी केन्द्र पर सहायिका एवं कार्यकर्ता द्वारा नियमित आंगनबाड़ी का संचालन नहीं करने की शिकायत पर आंगनबाड़ी केन्द्र में नये कार्मिका को चार्ज दिलवाने के निर्देश उप निदेशक आईसीडीएस प्रियंका शर्मा को दिए। वहीं उप स्वास्थ्य केन्द्र परिसर से अवैध अतिक्रमण हो हटाने की शिकायत पर प्रकरण की जांच कर शीघ्र अतिक्रमण हटवाने के निर्देश ब्लॉक सीएमएचओं को दिए। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन करवाने की मांग पर जिला कलक्टर ने सिवायचक भूमि में से शीघ्र की भूमि उपलब्ध करवाने का आवश्वासन दिया।
इस दौरान आम रास्ते पर कीचड़ जमा होने, हैण्डपम्प लगवाने, खेल मैदान हेतु भूमि आवंटन करवाने, पेयजल, अतिक्रमण, पेंशन स्वीकृति सहित कुल 13 प्रकरण प्राप्त हुए। जिला कलक्टर ने सभी प्रकरणों को गंभीरता के साथ सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मानवीय दृष्टिकोण रखकर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा, उपखंड अधिकारी अनूप सिंह, विकास अधिकारी जे.पी मीना, तहसीलदार नीरू सिंह, जिला रसद अधिकारी रामभजन मीना सहित जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now