जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
सवाई माधोपुर 11 जनवरी। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने पंचायत समिति चैथ का बरवाड़ा के वीडियो कॉफ्रेंसिंग कक्ष में गुरूवार को जनसुनवाई आयोजित कर क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याएं सुन मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों की जांच कर शीघ्र समाधान करवाने के निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी गरीब, असहाय एवं पीड़ित व्यक्तियों को न्याय दिलाने के लिए कार्यालय में प्रतिदिन समय निर्धारित कर पूर्ण संवेदनशीलता एवं विवेकपूर्ण तरीके से जनसुनवाई करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य ध्येय अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि जनसाधारण की समस्याओं के समाधान के लिए ग्राम पंचायत स्तर तक जनसुनवाई की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जन अभाव अभियोग में प्राप्त परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के साथ नियमित मॉनिटरिंग भी की जाए। ताकि गांव-ढाणी तक के लोगों की समस्याओं का प्रभावी निराकरण सुनिश्चित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनसुनवाई में आने वाले पात्र व्यक्तियों को केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभांवित करना सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों द्वारा विकलांग पेंशन योजना का लाभ दिलवाने, आम रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, पेयजल की उचित व्यवस्था सुनिष्चित करवाने, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाने सहित अन्य प्रकरणों पर जनसुनवाई कर यथाशीघ्र समाधान करवाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को प्रदान किए।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।